Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पेयजल की समस्या को लेकर परेशान वार्डवासी। स्थानीय विभाग को कई बार करवाया अवगत। समस्या का समाधान नहीं।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11जून 2024

सरकार बदले हुवे 6 महीने का समय हो गया।राज बदला लेकिन क्षेत्र के लोगो की समस्या नहीं बदली । श्रीडूंगरगढ़ शहर में चाहे पानी को लेकर या ट्रॉमा सेंटर, ट्राफिक व्यवस्था जनता परेशान है कस्बे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनदेखी के चलते बिग्गाबास के वार्ड संख्या 23 व 24 में गत पन्द्रह दिनों से पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।वार्ड में पेयजल किल्लत को लेकर पूर्व पार्षद मूलचन्द स्वामी ने जिला प्रशासन को परिवेदना प्रेषित की है।स्वामी के अनुसार इन दोनों वार्डों में विभाग द्वारा गत वर्षों से एकान्तर जलापूर्ति की जाती रही है, लेकिन पिछले दो सप्ताह से लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।यहां जलापूर्ति के लिए ठेके पर लाइन मेन नियुक्त किये हुए हैं,जो अपनी मर्जी के अनुसार वॉल चालू करते व बंद करते हैं।इस संबंध में स्थानीय विभाग को बार बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई खैर खबर नहीं ली जा रही है।वार्ड में पेयजल समस्या के चलते लोगों को महंगे दामों में पानी टैंकर मंगवाने पड़ रहे है।

error: Content is protected !!