Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नलकूप पर कास्त करने वाले युवक के साथ की मारपीट,काट खाया कान,स्त्री से लज्जा भंग का आरोप, स्त्री के गले से गहने और मोबाइल छीना। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मोमासार निवासी नोरंगलाल जाट ने बताया की में गांव के मुन्नीराम पुत्र हड़मानराम के नलकूप पर काम करता हु आरोपी इसी कारण में से जलन रखते है। प्राथी ने बताया की सोमवार सुबह 9 बजे नोरंगलाल अपने खेत से गांव आ रहा था। रास्ते में आरोपी मिले व उस पर लाठी से वार किया। वह बच गया तो आरोपी रामूराम ने उसका कान अपने दांतों से काट लिया। कान पर दांतो से काटने से कान का आधा हिस्सा कट कर पूरी तरह से अलग हो गया। नोरंगलाल दर्द से चिल्लाया तो बीच बचाव करने उसकी भाभी मौके पर पहुंची। तो आरोपियों ने उसके भी कपड़े फाड़ दिये व लज्जा भंग करते हुए उसके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने उसकी भाभी के गले मे पहने सोने के गहने भी छीन लिए व आइंदा मौका मिलते ही उठा ले जाने, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच एसआई रविंद्र सिंह कर रहे है।

error: Content is protected !!