श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11 जून 2024
श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मोमासार निवासी नोरंगलाल जाट ने बताया की में गांव के मुन्नीराम पुत्र हड़मानराम के नलकूप पर काम करता हु आरोपी इसी कारण में से जलन रखते है। प्राथी ने बताया की सोमवार सुबह 9 बजे नोरंगलाल अपने खेत से गांव आ रहा था। रास्ते में आरोपी मिले व उस पर लाठी से वार किया। वह बच गया तो आरोपी रामूराम ने उसका कान अपने दांतों से काट लिया। कान पर दांतो से काटने से कान का आधा हिस्सा कट कर पूरी तरह से अलग हो गया। नोरंगलाल दर्द से चिल्लाया तो बीच बचाव करने उसकी भाभी मौके पर पहुंची। तो आरोपियों ने उसके भी कपड़े फाड़ दिये व लज्जा भंग करते हुए उसके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने उसकी भाभी के गले मे पहने सोने के गहने भी छीन लिए व आइंदा मौका मिलते ही उठा ले जाने, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच एसआई रविंद्र सिंह कर रहे है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।