Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खेत में ऊंट घुसने पर की मारपीट , जान से मारने की धमकी दी श्रीडूंगरगढ़ थाने में सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ रावासर निवासी पृथ्वीराज पुत्र लाइको राम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया है पार्थी ने बताया की 2 जून की शाम करीब 7.30 बजे सी वह और उसके पिता अपने खेत में गाये चरा रहे थे। तभी हमारा ऊंट पड़ोस में भंवरलाल ब्राह्मण के खेत में चला गया। इस खेत को लोढेरा निवासी शीशपाल गोदारा ने काश्त ले रखा है। मैं ऊंट के घुसते ही उसे वापस ले आया। परंतु इतने में  आरोपी लोढेरा निवासी शीशपाल, शंकरलाल पुत्र लिच्छुराम, महेंद्र व इंद्राज पुत्र सीताराम, गणेशाराम व जयकरण पुत्र ज्ञानाराम, महावीर जाट हाथ में लाठी चौसंगी लेकर मेरे खेत में घुसे और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। पिता छुड़वाने आए तो उन्हें पिटकर चोटिल कर दिया। खेत पड़ोसियों ने आकर छुड़वाया तो आरोपी गले से सोने का फुलडा तोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को दी है।

error: Content is protected !!