श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 3 जून 2024
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में तेरापंथ भवन में व्यापार मंडल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा का गाजे-बाजे के साथ फूल मालाएं व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। मंच पर अतिथियों के साथ मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक व महामंत्री संजय करनाणी मौजूद रहें। पारीक ने स्वागत उद्बोधन दिया और करनाणी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में मंडल द्वारा शहर की कुछ खास समस्याओं को उठाया गया व विधायक, मंत्री व पालिकाध्यक्ष ने समाधान पर विचार रखें। नेताओं ने केंद्र में भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए डबल इंजन सरकार से विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें और सम्मान समारोह को क्षेत्र के विकास के लिए सार्थक चर्चा का समारोह बताया।

मंच से व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, मंत्री संजय करनाणी ने श्रीडूंगरगढ़ विधायक, राज्यमंत्री और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा का माला, साफा, शॉल और सम्मान पत्र देकर नागरिक अभिनंदन किया। क्षेत्र के व्यापारियों ने विधायक सारस्वत, राज्यमंत्री सुथार और नगरपालिका अध्यक्ष शर्मा का माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने कस्बे की मूलभूत सुविधाओं पानी-बिजली और सफाई के साथ व्यापारिक विकास के लिए रीको इंडस्ट्रियल एरिया की मांग विधायक और मंत्री के समक्ष रखी।
कस्बे के विकास के लिये हर नागरिक और व्यापारी का सहयोग बेहद जरूरी है। क्षेत्र के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो कोई भी गलत एवं अव्यवहारिक कार्य ना होने दे। मेरी प्राथमिकता शहर की मूलभूत आवश्यकताओं यथा पानी, सीवरेज लाइन, ड्रेनेज लाइन की है। क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए नहरी पानी लाने का भरसक प्रयास किया जाएगा और इसी कार्यकाल मे ये योजना साकार होगी– विधायक ताराचन्द सारस्वत

भाजपा की डबल इंजन सरकार में क्षेत्र में चहुँमुखी विकास होगा। मेरी प्राथमिकता कस्बे के व्यावसायिक क्षेत्र को विकसित और मजबूत करने की रहेगी। विधायक और हम मिलकर क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। जन सहयोग से ही कस्बे की प्रगति होगी – रामगोपाल सुथार, राज्यमंत्री
श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा सरकार से रीको स्वीकृत करवाने, उसका विकास करवाने के साथ क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के लिए पूरे प्रयास करने की बात कही। सुथार ने केंद्र में भाजपा सरकार का दावा करते हुए कहा कि यहां की समस्याओं के हम सभी साक्षी है और समाधान के डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर पूरजोर प्रयास करेंगे। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने बेसहारा पशुओं से निजात दिलवाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर पालिका के प्रयास के बारे में जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही तय नीति के तहत कार्य किया जाएगा और शहर की समस्याओं के लिए विधायक और मंत्री के साथ मिलकर निवारण के नए प्रयास होंगे।

कार्यकर्म में रहे सामिल।
समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारियों सहित अनेक प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के पार्षद भी मौजूद रहें। कार्यक्रम में विनोदगरी गुसाई, शिव स्वामी, रामदेव बोहरा, जगदीश स्वामी, कन्हैयालाल सोमाणी, भीकमचंद तापड़िया, श्रीगोपाल राठी, श्रवणकुमार सिंधी, गिरधारी जाखड़, सत्यनारायण स्वामी, महावीरप्रसाद अड़ावलिया, मांगीलाल राठी, महावीर माली, एडवोकेट मोहनलाल सोनी, इंद्रचंद तापड़िया, मनोज डागा, रजत आसोपा, संतोष बोहरा, पवन उपाध्याय, सुजाता बरड़िया, लीलाधर सारस्वत, प्रदीप जोशी, श्याम सुदंर जोशी, इंद्रचंद तापड़िया, मनोज डागा, रजत आसोपा, संतोष बोहरा, पवन उपाध्याय, सुजाता बरड़िया, लीलाधर सारस्वत, प्रदीप जोशी, श्याम सुदंर जोशी, महेन्द्र जैन, ऋषभ जैन, श्याम सारस्वत, गोपाल तापड़िया, हेमनाथ जाखड़, पवन इंदौरिया, रमेश प्रजापत, पवन दर्जी, पवन राठी, जगदीश तिवाड़ी, सुरेश सोमाणी, कमल राठी, पवन तिवाड़ी, बालकिशन, दिनेश सोमाणी, महावीर मोदी, श्याम राठी, भंवर सारण, प्रमोद सोमाणी, चांदरतन सेठिया, नंदू पारीक, गजानंद बोहरा, सीताराम सुनार, आसाराम बाहेती, निर्मल डागा, जगदीश मोदी, जमनाप्रसाद तापड़िया, रामकिशन करनाणी, सत्यनारायण पारीक, बद्रीलाल सोमाणी, श्रीनिवास सोमाणी, गजानन्द मूंधड़ा, नारायण पेड़ीवाल, जगदीश पारीक, लीलाधर बोथरा, नंदकिशोर सिंधी, सीताराम डागा, बेगराज सिंधी, गिरधारीलाल सिंधी, जगदीश मालू, रघु पुरोहित, रणजीत सोनी, महावीर राठी, श्रीकांत बागड़ी, मुकेश सिंधी, मोहन सिंधी, सुशील मूंधड़ा, सतीश पारीक, मांगीलाल तापड़िया, हनुमान सिखवाल, मानमल सिखवाल, किशन प्रजापत, दुर्गाप्रसाद पारीक, राजन सिंधी, अनिल जोशी, समीर सब्जीफरोश, राधेश्याम करनानी, आनन्द लखोटिया, मुरली सिंधी, नारायण बागड़ी, शरद बिहानी, प्रह्लाद सोमाणी सहित सहित अनेक











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।