श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 मई 2024
श्रीडूंगरगढ़ थाने में आज सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक निकेत पारीक थाना अधिकारी इंद्र कुमार ने सीएलजी मीटिंग ली महिलाओं व छोटी बच्चियों के साथ हो रहे अपराध को लेकर उन्होंने विशेष चर्चा की। थाना अधिकारी ने कहा कि कहीं पर भी किसी भी तरह का कोई अपराध घटित होने की संभावना होने पर सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखियों का विशेष दायित्व बनता है कि वो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें। शहर की यातायात व्यवस्थाओं को लेकर भी मुद्दा उठाया गया जिसमें मुख्य बाजार में लगातार वाहन चालकों से की जा रही समझाइस व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान की भी जानकारी दी गई। नगर पालिका से भी बाजार में पार्किंग स्थल निर्धारित करने तथा व्हाइट लाइनिंग करवाने के लिए सहयोग मांगा गया। आज की इस मीटिंग में सीएलजी सदस्यों के साथ सुरक्षा सखियां भी मौजूद रही। इस मीटिंग में सत्य नारायण शर्मा महावीर प्रसाद माली भंवर लाल दुगड़ रमेश कुमार बासनीवाल देवीलाल उपाध्याय भवानी तांवनिया रोशन अली पूर्णमल स्वामी केके जांगिड़ चांद रत्न सेठिया सीताराम सोनी बिग्गा सरपंच जसबीर सारण रामसिह जागीरदार वासुदेव सारस्वत सन्तोष बोहरा हरी जोशी पवन राठी सुरक्षा सखी महामाया शर्मा सीमा जोशी मोनिका सारण गीता द्रौपदी शर्मा आरती मेघवाल विमला निर्मला यशोदा सिद्ध कविता शाहिद बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।