श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 मई 2024
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पद के लिए तमाम चर्चाओं पर आज विराम लग गया ।उद्योगपति भामाशाह श्री डूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी भीखमचंद पुगलिया की धर्मपत्नी सुशीला देवी पुगलिया को सर्व समिति से निर्विरोध तेरापंथ सभा का अध्यक्ष चुना गया। रविवार को सभा भवन में आम सभा व चुनाव आयोजित हुए ।निवर्तमान अध्यक्ष ने विजय राज सेठिया एवं मंत्री पवन कुमार सेठिया ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई ।चुनाव अधिकारी तेजकरण डागा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चार जनों ने नामांकन दाखिल किए थे लेकिन उसके बाद चारों ने सर्वसम्मति से सुशीला देवी पुगलिया को अध्यक्ष पद के लिए अनुमोदन किया गया ।सुशीला देवी स्वयं कई प्रमुख संस्थानों की पदाधिकारी है । पति भीखमचंद पुगलिया ससुर धर्मचंद पुगलिया की समाज सेवा के कार्यो में पूरे देश में विशेष पहचान है। सुशीला देवी पुगलिया के अध्यक्ष बनने पर उपस्थित सभी जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की। वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू ने शुभकामनाएं दी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।