Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ तपती धूप में रखे ठंडे पानी के केंपर।जल सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य।देखे खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 मई 2024

श्रीडूंगरगढ़ में तपती दोपहरी में लोगों को पीने के लिए ठंडा जल मिल जाये तो उन्हें आत्मिक सुखानुभूति होती है। और ठंडे पानी की सेवा देने वाले व्यक्ति को दुआएं निश्चित तौर पर देते हैं। कस्बे में जगह-जगह शीतल पेयजल के कैंपर रखवाकर सेवा कार्य संस्थाओं सहित निजी तौर पर व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। उसी क्रम में हर वर्ष गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की सेवा देने वाले राजकुमार रमित कुमार बाफना द्वारा सेवा शुरू कर दी गई है। राजकुमार बाफना द्वारा अपने माता पिता बाबुलाल और चंदादेवी की स्मृति में कस्बे में 10जगह ठंडे पानी के कैंपर रखवाए गए हैं। बड़ी बात यह है कि कैम्पर खाली होने के साथ ही भरे हुए कैंपर वहां रख दिये जाते हैं। राजकुमार बाफना ने बताया कि गर्मी में अब यह सेवा अनवरत जारी रहेगी और ज्यादा गर्मी होने की स्थिति में अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर नींबू पानी का वितरण भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!