Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ दो पड़ोसी घर के सामने कचरा डालने आपस में झगड़े । हुई मारपीट गालीगलोज थाने में मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 मई 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुए राजकुमार पुत्र माणकचंद बोहरा निवासी कालूबास ने थाने में पेश होकर पुलिस को बताया कि 21 मई को सुबह 8.00 बजे मैं अपने घर के बरामदे में खड़ा था और मेरे घर के पास पड़ौसी जगदीश स्वामी की पत्नी ने मेरे घर के सामने कचरा डाल दिया। जब मैंने कचरा डालने से मना किया तो उसने गालियां निकाली। उसके बाद उसने पति जगदीश दास, अपने बेटे लालदास को बुला लिया और बाप बेटे ने मेरे घर में घुस कर मारपीट की। लालदास ने मेरे गले का सोने फुलड़ा तोड़ लिया। उसके बाद जगदीश का बेटा विकी हाथ में लोहे का सरिया लेकर मेरे घर में आया और जान से मारने के उद्देश्य से आवेश में आकर मेरे सर पर वार किया। मैं जैसे तैसे बचकर घर में घुसा तो जगदीश, लालदास, विकी व जगदीश की पत्नी एकराय होकर घर के मेन गेट के आगे बैठ गए और मारने की एलानिया धमकी दी। इसके बाद मेरे पिता व भाई ने आकर उन्हें समझाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!