Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हीटवेव का दौर जारी, पारा 45 के आसपासः फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 मई 2024

बीकानेर में हीटवेव से फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा है, वहीं न्यूनतम पारा भी 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। आने वाले कुछ दिनों तक बीकानेर में तापमान में कोई खास कमी आने की उम्मीद नहीं की जा रही है।

मौसम विभाग ने बीकानेर में हीटवेव जारी रहने की चेतावनी दी है। बीकानेर सहित राज्य के सभी जिलों में 26 मई तक तापमान से राहत नहीं मिलेगी। पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर भी जा सकता है। खासकर पश्चिमी राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी की पूरी आशंका है। मौसम विभाग ने 26 मई तक मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई है। इसके बाद भी तापमान कम होगा, ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं हुई है। दरअसल, नौतपा के चलते पारे में बढ़ोतरी हो सकती है। यहां तक कि तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। जून के पहले सप्ताह में भी अगर कोई पश्चिमी विक्षोभ बनता है तो बारिश की उम्मीद की जा सकती है। मौसम विभाग ने इसकी भी कोई पुष्टि नहीं की है।

हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर

तापमान बढ़ने के साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड पर है। विभाग ने अपने सभी हेल्थ सेंटर्स और हॉस्पिटल में हीट वेव के लिए अलग से बेड रिजर्व कर दिए हैं। दवाओं का पूरा स्टॉक रखा है। वहीं आम लोगों को गर्मी में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही पानी, छाछ और दही के ज्यादा से ज्यादा सेवन की सलाह दी गई है।

 

error: Content is protected !!