Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ तेरापंथ युवक परिषद युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 63 वा में जन्मदिन मनाया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 मई 2024

आज सेवा केंद्र मालू भवन में साध्वी श्री कुंथुश्री जी के सन्निध्य में आचार्य श्री महाश्रमण जी का 63 वा जन्म दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल से मंजू जी झाबक और रेखा जी दुगड़ ने महाश्रमण अष्टकम से मंगलाचरण किया।तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष नौलखा अपना वक्तव्य दिया गया और तेरापंथ युवक परिषद की भजन मंडली की ओर से संयोजक अमित बोथरा और टीम द्वारा सुमधुर गीतिका की प्रस्तुति दी गई।महिला मंडल से संगठन मंत्री मधु झाबक ने अपना वक्तव्य दिया और महिला मंडल बहिनों ने गीतिका का संगान किया।कांता जैन और दिशा दुगड़ ने अपनी अभिव्यक्ति दी।साध्वी श्री दीपयशा जी ने गीतिका के माध्यम से अक्षयप्रभा जी ने वक्तव्य से अपने भाव व्यक्त किए।अंत में साध्वी श्री कुंथुश्री जी ने मंगल उद्बोधन दिया।कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्री जीतयशा जी ने किया।

error: Content is protected !!