श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11 मई 2024
बीकानेर से कानपुर जा रहे आर्मी के एक जवान की कार श्रीडूंगरगढ़ के जोधासर के पास पलट गई। कार में उस वक्त आर्मी जवान का पूरा परिवार था। उसकी पत्नी को गंभीर चोट आई है, वहीं चार अन्य को मामूली चोट लगी है। फिलहाल कार को सड़क से किनारे रास्ता फिर से शुरू करवाया गया है।
शनिवार सुबह इंडियन आर्मी का जवान प्रभात छुट्टी मिलने पर अपने परिवार के साथ कानपर जा रहा था।रास्ते में अचानक उसकी कार पलट गई। कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन कार पलटते-पलटते काफी दूर जा गिरी। कार करीब सौ फीट दूर जाकर गिरी। कई बार पलटने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पांच जनों में एक महिला प्रियंका पत्नी प्रभात को गंभीर चोट आई है। कार में बच्चे भी थे, जिन्हें मामूली चोट आई है। घायलों को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सेरुणा से नेशनल हाइवे की टीम मौके पर पहुंची। कार को हटाया गया। बाद में पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया।
हर रोज हादसे
श्रीडूंगरगढ़, सेरुणा, जोधासर सहित कई गांवों से गुजरते नेशनल हाइवे पर हर सप्ताह एक-दो एक्सीडेंट होते हैं। सड़क को फॉरलेन करने का मुद्दा कई बार उठा लेकिन अब तक नहीं हुई। यहां टोल टेक्स लगता है लेकिन सड़क आज भी वैसी है। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर बनाने की घोषणा भी कागजों से बाहर नहीं आ सकी।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।