श्रीडूंगरगढ़ लाइव 5 मई 2024
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिये गौरवान्वित करने वाली खबर है। श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव के कोलकाता प्रवासी परमाराम शर्मा की पौत्री और किशनलाल शर्मा की 11 वर्षीय पुत्री आयुषी शर्मा आज 5 मई से आरम्भ होने वाले स्पोर्ट्स फेस्टिवल इंटरनेशनल की कराटे चेम्पियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। बता देवे की इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 17 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। ये प्रतियोगिता हावड़ा के अलमोहनदास इंडोर स्टेडियम में आज 5 मई से आयोजित हो रही है।

आयुषी के पिता किशनलाल शर्मा ने बताया कि आयुषी कोलकाता हावड़ा के नारायण ग्रुप ऑफ स्कूल की कक्षा 7वीं की छात्रा है। यह शुरुआत से ही खेलकूद की विभिन्न विधाओं में अभिरुचि रखती थी। इसने ब्लेक केट मार्शल आर्ट अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आयुषी ने ओपन स्टेट कराटे चेम्पियनशिप 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

शर्मा ने बताया कि आयुषी ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। और उसे अकादमी की तरफ से बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड भी मिला हुआ है। आयुषी का सपना है कि वो कराटे खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करे और ओलिम्पिक में खेले।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।