Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खेत पड़ोसी ने सीव के पास बुलाकर की मारपीट, किया लहूलुहान, बाप व बेटे को जान से मारने की दी धमकी श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 मई 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मोहनराम पुत्र आदुराम जाति जाट उम्र 55 साल निवासी गुसाईसर बड़ा ने बताया की मेने कास्त पर खेत ले कर रखा है अभी खेत में सुड़ का काम चल रहा है मेरे खेत पड़ोसी आरोपी अमराराम पुत्र लाधूराम जाति लुहार निवासी गुसाइसर बड़ा ने मेरे खेत में सुड़ करके डाल दिया जिसका मेने ओलमा दिया तब आरोपी ने गाली गलौज किया और कहा के में तो ऐसे ही दूसरे के खेत में कचरा डालता हु । प्रार्थी ने बात को अनदेखा करते हुए वहां से चला गया। शुक्रवार के दिन सुबह 8:30 बजे आरोपी पड़ोसी ने प्रार्थी को अपने खेत की सीव के पास बुलाकर गाली गलौज किया प्रार्थी के दोनों हाथ पकड़ कर तारों से घसीटा। सर पर मुक्के से मारपीट की । पार्थी को लहूलुहान किया तभी प्राथी का लड़का भागकर आया और इनको छुड़वाया।आरोपी ने धमकी की की तेरे खेत का रास्ता मेरे खेत से होकर जाता है तेरे बाप और बेटे को जान से मार दूंगा। श्रीडूंगरगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच देवाराम को सौंप दी है।

error: Content is protected !!