श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 मई 2024
श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मोहनराम पुत्र आदुराम जाति जाट उम्र 55 साल निवासी गुसाईसर बड़ा ने बताया की मेने कास्त पर खेत ले कर रखा है अभी खेत में सुड़ का काम चल रहा है मेरे खेत पड़ोसी आरोपी अमराराम पुत्र लाधूराम जाति लुहार निवासी गुसाइसर बड़ा ने मेरे खेत में सुड़ करके डाल दिया जिसका मेने ओलमा दिया तब आरोपी ने गाली गलौज किया और कहा के में तो ऐसे ही दूसरे के खेत में कचरा डालता हु । प्रार्थी ने बात को अनदेखा करते हुए वहां से चला गया। शुक्रवार के दिन सुबह 8:30 बजे आरोपी पड़ोसी ने प्रार्थी को अपने खेत की सीव के पास बुलाकर गाली गलौज किया प्रार्थी के दोनों हाथ पकड़ कर तारों से घसीटा। सर पर मुक्के से मारपीट की । पार्थी को लहूलुहान किया तभी प्राथी का लड़का भागकर आया और इनको छुड़वाया।आरोपी ने धमकी की की तेरे खेत का रास्ता मेरे खेत से होकर जाता है तेरे बाप और बेटे को जान से मार दूंगा। श्रीडूंगरगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच देवाराम को सौंप दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।