Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 अप्रैल 2024

श्रीडूंगरगढ़ की नगरपालिका और उसकी कार्यप्रणाली किसी से छुपी नही है। नगरपालिकाकर्मियों के साथ ही साथ कस्बे के पार्षदों की अकर्मण्यता से पूरा कस्बा पीड़ित है। हालात इतने बदतर है कि ना सफाई व्यवस्था दुरुस्त है ना कचरा संग्रहण। बाजार के हालात तो ऐसे है कि कोई पैदल भी चलना चाहे तो चल नहीं सकता। वाहन पार्किंग की बेतरतीब व्यवस्था हो या फिर दुकानों के आगे अतिक्रमण। सब्जी ठेले वालो ने तो ये समझ रखा है कि सड़क पर कब्ज़ा करना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है। चाहे बैंक हो, चाहे पुस्तकालय, चाहे गांधी पार्क, चाहे पोस्ट ऑफिस सभी के मुख्य दरवाजो के आगे तक इन लोगो ने अपना कब्जा कर रखा है। श्रीडूंगरगढ़ में उपजिला अस्पताल है लेकिन वहां तक आसानी से पहुंचने का मार्ग ही इन ठेले-रेहड़ी वालो ने ब्लॉक कर रखा है।

शहर की इस बदतर स्थिति के जिम्मेदार जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही नहीं यहाँ के वे सभी गणमान्यजन है जो इसके खिलाफ आवाज उठा सकते है लेकिन उन्होंने शांति धारण कर रखी है। सत्ता पक्ष अगर कोई कार्य नही कर रहा हो तो विपक्ष की ये जवाबदारी बन जाती है कि वो जनता के कार्यो के लिए आवाज़ उठाये लेकिन कल तक विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में असफल रहा है। लेकिन…

आज श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख के नेतृत्व में पार्षद हीरालाल कूकना, प्रतिनिधि संदीप मारू, पार्षद यूसुफ दाऊद काजी, दिलशाद, पार्वती माली, मगतू राम मेघवाल और दीपक गौतम ने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल और कार्यकारी अधिशाषी अधिकारी संदीप बिश्नोई को कस्बे की सफाई व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया। पारख ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में पिछले कुछ महीनो से सफाई व्यवस्था का काम सही ढ़ग से नहीं हो रहा है कस्बे में चारो तरफ गंदगी के ढेर लगे हुये है। पुरे कस्बे की पानी निकासी की नालियां बन्द पड़ी है। घर घर कचरा संग्रहण करने वाले टेम्पू भी नहीं आ रहे है और ना ही गलियों से कचरा उठाने वाले ट्रेक्टर कचरा उठा रहे है। इस गंदगी के कारण कस्बे में मच्छर पैदा हो रहे है जिस कारण बीमारियां भी बढ़ रही है ।

error: Content is protected !!