श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 अप्रैल 2024
श्रीडूंगरगढ़ भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने कस्बे में एक ऑडिटोरियम बनाने की सहमति शिक्षा विभाग को सौंप दी है। अब जल्दी ही महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय में कस्बे का पहला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम इस ट्रस्ट द्वारा बनाया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग लाल सोमाणी व स्कूल कार्मिक जितेंद्र सोनी ने इस कार्य के लिए प्रेरक की भूमिका निभाई।
सिंघी ट्रस्ट से ट्रस्ट के मुख्य न्यासी मोहनलाल सिंघी बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे। उन्होंने दो मंजिला ऊंचाई के साथ 90 गुणा 135 का आधुनिक ऑडिटोरियम बनाने के लिए अपनी सहमति दी। स्कूल स्टाफ ने फूलमालाओं और साफा पहना कर सिंघी का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य विमला गुर्जर, शिक्षक रमेश शर्मा, राजूनाथ सिद्ध सहित स्टॉफ ने सिंघी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस कार्य में भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने एक करोड़ राशि लगाने की स्वीकृत किया है। वहीं आधी राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।