श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अप्रैल 2024
भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती पर किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण
आज भारतीय संविधान शिल्पी, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के स्थित बाबा साहेब अंबेडकर परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला पहनाकर बाबा साहेब के कार्यों को याद किया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया,महामंत्री महेश राजोतिया,उपाध्यक्ष मूलचंद इंदोरिया,युवा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयां,अमरचंद , श्रीराम सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयंती पर बाबा साहेब को याद किया और जयकारे लगाए ।

एनएसयूई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई अंबेडकर जयंती
आज भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर किसान नेता रामेश्वर लाल डूडी की पत्नी नोखा विधायक सुशीला डूडी श्री डूंगरगढ़ पहुंची। सरदारशहर रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन पहुंच कर बाबा साहेब की मूर्ति को माल्यार्पण कर नारे लगाए। तत्पश्चात प्रदेश कोंग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम बाना के नेतृत्व मे विधायक सुशीला डूडी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। विधायक डूडी ने लोकसभा चुनाव मे तन, मन, धन से साथ देने की बात करते हुए मजबूत रहने की बात कही। इस चर्चा के दौरान राजेंद्र मेघवाल (बापेउ), विमल भाटी, शुभम शर्मा, मुकेश जाखड़, एनएसयूई अध्यक्ष अमित मीणा, चुन्नीलाल मेघवाल, एडवोकेट सुशील सुथार, मोहित स्वामी आदि सदस्य मौजूद रहे।

ग्राम बिरमसर में भी अंबेडकर जयंती मनाई
आज गांव बीरमसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकरजी की 133 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई युवाओं में जॉस दिखा व समाज में परिवर्तन की बात कही जिसमे लालचन्द गोयल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे केशराराम ,चेतनराम, कुंभाराम, मांगीलाल डोटासरा ,भेराराम लालचंद गोयल, पवन, राकेश मेघवाल, रामनिवास गोयल ,नारायण, अशोक, रामनिवास ,चेतनराम ,कमल अनेक युवा ग्रामीण मौजूद रहे। लालचन्द गोयल ने अपने विचार रखा आज के युग में समाज में शिक्षित होना जरुरी है बाबा साहब के विचारों पर चलने को कहा संगठित रहो शिक्षित बनो संघर्ष करो शिक्षा वह शेरनी का दुध है पियेगा वो धाडेगा और अनेक नारे लगाया
राकेस मेघवाल ने कहा अपने बच्चों के पैरों मे चंपल हो या ना हो हाथ मे कलम होना जरुरी है। मागीलाल डोटासरा ने भी विचार रखा संगठित होकर संघर्ष करने वह शिक्षा पर ध्यान देने को कहा । मिठाई बाटी बडी धुम धाम से बाबा साहब का जन्मदिन मनाया

ग्राम धनेरु में अंबेडकर जयंती मनाई
आज 14 अप्रैल को गाँव धनेरू में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अम्बेडकर को याद किया।भीम सेना के राजेंद्र नोसरिया ने अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला, पवन कुमार बीदासर ने समाज में उत्पन कुरूतियों को मिटाने की बात कई, भीम आर्मी के पूर्व महासचिव भगवानाराम कालवा ने समाज को मजबूत बनाने और शिक्षा पर जोर दिया,आसुराम मास्टर ने शिक्षा और अम्बेडकर के इतिहास के बारे में समाज के युवाओं बताया।रूपाराम खामीवाद ने म्रत्युभोज और दहेज प्रथा बन्द करने की बात कहते हुई सभी महाजनों ने धनेरू गाँव के युवाओं,बुजुर्गों को अम्बेडकर के रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसमें शामिल मांगुराम खामिवाल वार्डपंच ,जुगलाल जी वार्डपंच, चेनाराम जी कालवा,रामेश्वर लाल जी, बक्साराम जी,गीधाराम जी,रमेश ,राजू,पदमाराम जी बावरी वार्ड पंच, जगदीश, प्रतीक, महिपाल,दलाराम जी, दरमाराम जी पूर्व सरपंच मामराज मेघवाल,सीताराम जी एंटीकरप्शन जिला अध्यक्ष, मनोज जी मेडिकल, सुरेश पारीक ,गिरधारी लाल डूडी आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।


कांग्रेस कार्यलय उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भीमराम अंबेडकर को किया याद
कांग्रेस कार्यलय का उद्घाटन आज हुआ, इस अवसर आप बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उनके चित्र से माला अर्पण करके उनको याद किया गया।वक्ताओं ने कहा कि देश को उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नही जायेगा, ओर दिल्ली की सरकार को हटाकर संविधान की रक्षा करने की बात कही।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।