Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जैतासर से प्रारंभ रामरुख अभियान के तहत कतरियासर में 5100 फलदार पोधो का रूखप्रसाद किया वितरण।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11 अप्रैल 2024

अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 के शुभ दिन से जैतासर से प्रारंभ रामरूंख अभियान जो प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ निरंतर चल रहे राम रुंख अभियान के तहत मुख्य धाम कतरियासर सती माता काललदे मंदिर में मंहत श्रीमोहन नाथ जी सिद्ध के सानिध्य में चैती मेले के भव्य आयोजन में 5100 फलदार पौधों का रूंखप्रसाद के रूप में वितरण किया गया। रामरूख अभियान संयोजक बीरबलनाथ जाखङ जैतासर ने बताया की भूमि संरक्षण के लिए विश्व के सबसे बङे पुरस्कार लेण्ड फोर लाइफ से सम्मानित पर्यावरणविद प्रोफेसर श्यामसुंदर जी का पर्यावरण के प्रति गुरु जसनाथ जी के उपदेशों पर उद्बोधन हुआ, एवं हरित राम दूत की शपथ ग्रहण करवाई ।

error: Content is protected !!