श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 9 अप्रैल 2024
श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां एक क्रेटा कार और ऊंट गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें क्रेटा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र रहा कि कार के एयर बैग खुल गए, जिससे इसमें सवार दो जनों की जान बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों यात्री सुरक्षित है।

दरअसल, मंगलवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के पास ही स्टेट हाईवे पर क्रेटा कार और चारे से भरी ऊंट गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर के समय कार की स्पीड तेज होने से कार अनियंत्रित हो गई एवं तीन पलटे खाते हुए दूर जा गिरी। जब क्रेटा पलटी तो टक्कर के कारण उसके एयर बैग खुल गए। इसी कारण अंदर बैठे दोनों यात्रियों की जान बच गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार ड्राइवर की जान बच गई। मौके पर भैरनाथ की चारे से भरी झाल बिखर गई एवं गाड़ा भी टूट गया। ऊंट के भी चोटें आई है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने कार में सवार कस्बे के ही घायल देवीलाल व हरिशंकर जाट को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है। दोनों को हल्की चोटें आई। अगर एयर बेग नहीं खुलते तो कार के दोनों सवार युवकों को खतरा हो सकता था।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।