Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर में इस बार सीधी टक्करः अर्जुन चला रहे ‘राम’ का तीर, गोविंद के पास लोकल मुद्दे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 अप्रैल 2024

दुनियाभर में फेमस यहां की भुजिया और रसगुल्लों का आनंद इस बार भाजपा के अर्जुन और कांग्रेस के गोविंद की चुनावी बातों में भी आ रहा है। सड़क, चौराहा, गली मोहल्ले में राममंदिर और धारा 370 की चर्चाओं के बीच लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि हमारा 1685 करोड़ का स्प्रिंकलर सिंचाई प्रोजेक्ट कहां चला गया।

जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर लूणकरणसर के महिपाल कहते हैं कि जब अर्जुनराम मंत्री थे तो कच्चे तेल के भंडार की घोषणा हुई लेकिन पूरी नहीं हुई। हमारे सांसद खुद तो बहुत ऊंचे पहुंच गए, लेकिन बीकानेर को ऊपर नहीं ला सके। कोलायत के राहुल कहते हैं कि मोदी सरकार में भारत मजबूत हुआ है। जो भी भाजपा के एजेंडे थे वो एक-एक कर पूरे हो रहे। विकास के लिए कई चुनाव होते हैं एक चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर भी होना चाहिए।बाहरी पर भारी मेघवाल; तीन बार जीता लोकसभा चुनाव अर्जुनराम मेघवाल ने 3 बार चुनाव जीता है। स्थानीय उम्मीदवार करीबी टक्कर देता है, लेकिन बाहरी उम्मीदवार को भारी अंतर से हराया। 2009 में स्थानीय प्रत्याशी रेवंतराम पंवार चुनाव लड़े तो अर्जुन सिर्फ 19575 मतों से जीते, लेकिन 2014 में गंगानगर के शंकर पन्नू को कांग्रेस ने टिकट दिया तो जीत का अंतर 3 लाख 8 हजार हो गया। 2019 में अर्जुन के सगे मौसेरे भाई मदन मेघवाल कांग्रेस से लड़े तो जीत का अंतर घटकर 2.64 लाख रह गया।

8 विधानसभा सीटें

भाजपा • बीकानेर पूर्व, पश्चिम, कोलायत, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ और खाजूवाला। कांग्रेस • नोखा और अनूपगढ़।

वोटर्स की स्थिति

कुल मतदाता 20,47,880

पुरुष • 10,77,785

महिला 9,70,063

सीधा मुकाबला होने से कड़ी टक्कर

सीधी टक्कर भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के बीच है। राष्ट्रीय मुद्दों के भरोसे भाजपा को फिर से जीत की उम्मीद है तो कांग्रेस का मानना है कि स्थानीय मुद्दे ही हावी रहेंगे।

error: Content is protected !!