Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अप्रैल 2024

प्रांभिक शिक्षा निदेशालय ने निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 3 अप्रेल से खुल जाएगा और 21 अप्रेल तक खुला रहेगा। इस संबंध में सोमवार को शिक्षा विभाग ने विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिए। निदेशक सीताराम जाट के अनुसा, र निजी स्कूलों को कैचमेंट एरिया में रहने वाले कमजोर वर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूहों के बच्चों को प्री प्राइमरी और कक्षा प्रथम में निःशुल्क प्रवेश देना होगा। प्री प्राइमरी के लिए प्रवेश के समय बच्चे की आयु 3 वर्ष या इससे अधिक और 4 वर्ष से कम होनी चाहिए। जबकि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए 5 वर्ष या इससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए। अभिभावक 3 अप्रेल से 21 अप्रेल तक आवेदन कर सकते है। राज्य स्तर पर 23 अप्रैल तक आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थी के अभिभावकों को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

error: Content is protected !!