श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 1 अप्रैल 2024
श्रीडूंगरगढ़ लोकसभा चुनाव में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय का उद्घाटन हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में सरपंच ,पूर्व सरपंच ने भाजपा ज्वाइन की ये लोग कांग्रेस और माकपा को छोड़ कर भाजपा का आज दामन थाम लिया जिसमे उदरासर के पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा,भंवरलाल पूनियां सरपंच प्रतिनिधि कीतासर भाटीयान, नथाराम रेवाड़ धनेरू, धनेरू के रामलाल जोशी, मोहननाथ सिद्ध, ओमाराम पंडा, चांदाराम भोपा, तेजाराम नायक, बाडेला के पूर्व सरपंच तोलाराम ज्याणी, इंदपालसर के पूर्व सरपंच रामप्रताप जाखड़, जाखासर सरपंच समुद्रराम, श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व पार्षद श्याम पारीक, हरिप्रसाद सिखवाल व मदनलाल गिवारिया, पूर्व सरपंच बींझासर पूरखाराम गोदारा, बिग्गाबास रामसरा के राजेन्द्र मेघवाल, गुसाईसर बड़ा के घनश्याम गोदारा, बाना के हनुमान मेघवाल, कांग्रेस के मनोनित पार्षद प्रेमाराम नायक शामिल है। भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने दुपटा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।