Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ स्वर्गीय विजयपाल सिंह गोदारा पहलवान की स्मृति में आयोजित होगा कुश्ती दंगल।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 29 मार्च 2024

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आगामी 2 अप्रेल को स्वर्गीय विजयपालसिंह गोदारा पहलवान की स्मृति में होने वाले कुश्ती दंगल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य ने बताया कि दिवंगत पहलवान विजयपाल गोदारा की 25वीं पुण्यतिथी पर 2 अप्रेल को उनकी स्मृति में सामूहिक रूप से आयोजित किए जा रहे इस दंगल में आस पास के जिलों सहित कई राज्यों के पहलवान कुश्ती लड़ने आएगें । इस प्रतियोगिता में मुख्य पुरस्कार 72 किलो से ऊपर भार वर्ग के लिए दंगल केशरी विजेता एवं उप विजेता, 52 किलो से 72 किलो तक दंगल किशोर विजेता एवं उप विजेता, 52 किलो से कम भार के लिए दंगल कुमार के लिए विजेता एवं उप विजेता के रखे गए है । इसके अलावा 1 से 35 किलो, 35 से 40 किलो, 40 से 44 किलो, 44 से 48 किलो, 48 से 52 किलो, 52 से 57 किलो, 57 से 62 किलो, 62 से 68 किलो, 68 से 72 किलो, 72 से 76 किलो एवं 76 किलो से ऊपर भार वर्ग में महिला एवं पुरूष पहलवानों की कुश्ती होगी । कुश्ती में भाग लेने के लिए पहलवान दो अप्रेल को सुबह 8 बजे तक दंगल मैदान में पहुंच कर अपनी प्रविष्ठी करवा सकते है। इन सभी भार वर्गों एवं केशरी, किशोर, व कुमार के विजेताओं व उप विजेताओं को ट्राफी के साथ साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगें। आयोजन की तैयारी को लेकर आज बैठक आयोजित की गई । बैठक में कुश्ती प्रतियोगिता तैयारी को अन्तिम रूप दिया गया । अलग अलग टीमों का गठन कर जिम्मेदारी दी गई । बैठक में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, चाँदराम चाहर, कोडाराम भादू, रामचन्द्र गीला, कानाराम तरड़, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, रामकिशन, चरणसिंह सारण, रामलाल जाखड़, भागीरथ खिलेरी, कानाराम भामू सुशील सेरडिया सहित छात्रावास के छात्रों ने कुश्ती दंगल पोस्टर का विमोचन किया ।

 

error: Content is protected !!