श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29मार्च 2024
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के श्रीकरणी माताजी मंदिर आडसर बास से पहली बार विशाल डाक ध्वजा करणी भक्तों द्वारा रवाना होगी। इस डाक ध्वजा यात्रा के आयोजककर्ता अनिल सारस्वत, दिलीप सारस्वत हेमासर और चन्दन सोनी श्री डूंगरगढ़ ने बताया कि आडसर बास श्री करणी माताजी मंदिर से ऐसी विशाल चांदी की डाक ध्वजा पहली बार निकलेगी। इस 550 ग्राम वजनी चांदी की डाक ध्वजा को भक्तों ने आपसी सहयोग से बनाया है। आयोजनकर्ता ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे गाजे बाजे के साथ ये डाक ध्वजा रवाना होगी। जिसे भक्त दौड़ते हुए देशनोक श्री करणी माता जी मंदिर में चढ़ाएंगे। भक्त इस डाक ध्वजा यात्रा में सहयोग करने और शामिल होने के लिये मोबाईल – 9351951669 पर सम्पर्क कर सकते है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।