Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

7 अप्रैल को गाजे बाजे के साथ श्रीडूंगरगढ़ श्रीकरणी माताजी मंदिर से देशनोक रवाना होगी पहली डाक ध्वजा यात्रा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29मार्च 2024

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के श्रीकरणी माताजी मंदिर आडसर बास से पहली बार विशाल डाक ध्वजा करणी भक्तों द्वारा रवाना होगी। इस डाक ध्वजा यात्रा के आयोजककर्ता अनिल सारस्वत, दिलीप सारस्वत हेमासर और चन्दन सोनी श्री डूंगरगढ़ ने बताया कि आडसर बास श्री करणी माताजी मंदिर से ऐसी विशाल चांदी की डाक ध्वजा पहली बार निकलेगी। इस 550 ग्राम वजनी चांदी की डाक ध्वजा को भक्तों ने आपसी सहयोग से बनाया है। आयोजनकर्ता ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे गाजे बाजे के साथ ये डाक ध्वजा रवाना होगी। जिसे भक्त दौड़ते हुए देशनोक श्री करणी माता जी मंदिर में चढ़ाएंगे। भक्त इस डाक ध्वजा यात्रा में सहयोग करने और शामिल होने के लिये मोबाईल – 9351951669 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

error: Content is protected !!