Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेरूणा थाने से खबर। घर के बाहर बुलाकर किया जानलेवा हमला।तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 मार्च 2024

सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए ओमप्रकाश पुत्र मानाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी लिखमीसर उतरादा ने बताया की होली के दिन में दुकान में अकेला बंद कमरे में सो रहा था तभी आरोपी परमेश्वर पुत्र तारूराम बुवाल लिखमीसर उतरादा,रामरख पुत्र जेठाराम जाट,रामदेव सियाग आए और मुझे बार बार फोन किया। लेकिन मेने बाहर आने पर मना किया जब रात को 12 बजे लगातार फोन किया और में कमरे से बाहर आया तो आरोपियों ने मेरे ऊपर लाठी , बरछी और डंडे से जान लेवा हमला किया । आस पड़ोसीयो ने मेरी जान बचाई आरोपी जाते वक्त मेरी गाड़ी के सीसे तोड़ कर चले गए। सेरूणा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की जांच फतेसिंह को सौंप दी

error: Content is protected !!