Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सीएलजी बैठक में छाया यातायात व्यवस्था और झूठे एससी-एसटी मुकद्दमे करने का मुद्दा, अतिक्रमणकारियो पर होगी सख्त कार्यवाही

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 मार्च 2024

सीएलजी बैठक का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, वृताधिकारी निकेत पारीक, थानाधिकारी इंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने बताया कि मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब सड़को पर वाहन खड़े कर दिए जाते है। सत्यनारायण भारद्वाज रिड़ी ने सभी सीएलजी सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष झूठे एससी-एसटी मुकद्दमों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसे लोग सक्रिय है जो नागरिको को ऐसे मुकद्दमे में फंसाकर मोटी रकम ऐंठते है। थानाधिकारी इंदर कुमार ने कहा कि जल्द ही यातायात सुविधा को सुचारू किया जाएगा। अनावश्यक और अतिक्रमण की गई जगहों को खाली करवाया जाएगा और नोटिस देकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं, इमरान राईन, रमेश मूंधड़ा, तोलाराम जाखड़, सत्यनारायण भारद्वाज, श्यामसुंदर पुरोहित, रतनसिंह केऊ, चाँदरतन सेठिया, सरपंच जसवीर सारण, ऐड. डॉ. चंद्रप्रकाश बारूपाल, जगदीश गुर्जर, कांग्रेस नेता राधेश्याम सारस्वत, विमल भाटी, हरी जोशी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!