Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

उदरासर में पूर्णाहुति के साथ श्रीराम कथा का हुआ समापन।ग्रामीणों ने किया किशोरी दीदी का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़  21 मार्च 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर में गत 12 मार्च से चल रही संगीतमय श्रीराम कथा का कल समापन हुआ। आज सुबह हवन के साथ पूर्णाहुति दी गयी। कलश यात्रा 12 मार्च 2024 को वार मंगलवार को सुबह 9:15 पर बजे हरिराम मंदिर से ठाकुर जी मंदिर होकर वापस हरिराम जी मंदिर में आई इस भव्य कलश यात्रा में माता और बहनों ने भाग लिया।

कथा वाचक वृंदावन निवासी राधे किशोरी दीदी ने श्रीराम कथा का सार बताते हुए इसे प्राणी मात्र के मोक्ष का मार्ग बताया और भगवान श्रीराम के मर्यादा पुरुषोत्तम रूप की व्याख्या की। लगातार आठ दिन चली कथा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं कथा का आनंद उठाया।यह श्रीराम कथा उदरासर ग्रामवासियों द्वारा लोकहितार्थ हनुमान जी -हरिराम जी मंदिर में सम्पन्न हुई। सभी भक्तों ने जयश्रीराम का जयघोष किया।

error: Content is protected !!