Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ जान से मारने का खतरा , एक व्यक्ति ने सेरूणा थाने में आत्मरक्षा के लिए दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 मार्च 2024

सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए चैननाथ पुत्र बद्रीनाथ जाती सिद्ध निवासी सेरूणा ने बताया कि प्राथी को जान से मारने का खतरा है आरोपी ईश्वर नाथ, धर्मनाथ पुत्र आईदाननाथ जाति सिद्ध निवासी सेरूणा इनके ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि ये लोग मेरे साथ पहले भी मारपीट की थी जिससे मेरे हाथ पर चोट आई थी मेरे हाथ में रोड़ लगी हुई है। प्राथी की पत्नी और पुत्रो को मेरे खिलाफ भड़काया हुआ है इनके साथ मेरी अनबन है। आरोपी कभी भी मुझे जान से मार सकते है,मुझे फांसी दे सकते है, बरछी से मार सकते है। प्राथी ने आत्मरक्षा का मुकदमा दर्ज करवाया है । सेरूणा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच है एसआई चैन दान को शोप दी है ।

error: Content is protected !!