Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सूडसर में प्रयागराज ट्रेन का हुआ ठहराव,ग्रामीणों ने जताई खुशी* 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19मार्च 2024

आज बीकानेर से चलकर जयपुर प्रयागराज को जाने वाली गाड़ी का लंबे इंतजार के बाद सूडसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर गांव के ग्रामीणों ने लोको पायलट और गार्ड का माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया। इस दौरान धूड़ाराम स्वामी,राजू मोदी,चांदरतन मोदी,गोपाल भादू,भागीरथ भादू,पवन स्वामी,मांगीलाल स्वामी, प्रेम नाथ, बजरंग मोहता, हरिशंकर रांकावत,ओमप्रकाश भादू, भंवरलाल नायक,नारायण दर्जी,संतलाल रेगर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!