Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ 3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल: डीजल पर 2 रुपए कम होने की उम्मीद; एक साल दस महीने बाद घटी रेट

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14मार्च 2024

राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के बाद पेट्रोल की कीमत में करीब 3 रुपए की कमी आने की उम्मीद की जा रही है। वहीं डीजल की दरों में भी एक से 2 रुपए के बीच कमी आएगी। करीब एक साल दस महीने बाद बदली इस कीमत का असर अब शुक्रवार सुबह से देखने को मिलेगा।

बीकानेर में 21 मई 2022 को कीमतों में परिवर्तन है। 21 मई 2022 को बीकानेर में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए साठ पैसे प्रति लीटर था, जो 22 मई को 111 रुपए चालीस पैसे प्रति लीटर हो गया। गुरुवार शाम तक बीकानेर में पेट्रोल की ये ही कीमत प्रति लीटर रही। वहीं डीजल की कीमत 21 मई 22 को 103 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर थी, जो घटकर 96 रुपए पांच पैसे प्रति लीटर हो गई। गुरुवार तक ये ही रेट प्रभावी रही।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार शाम को वेट कम करने की घोषणा की है, ऐसे में शुक्रवार सुबह तक पेट्रोल और डीजल की रेट बदल जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल में करीब तीन रुपए प्रति लीटर की राहत मिलेगी, जबकि डीजल पर ये राहत एक से दो रुपए के बीच हो सकती है। बीकानेर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से रेट्स का आंकलन किया जा रहा है। जिसके बाद नई रेट पर बिक्री होगी।

error: Content is protected !!