Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर होगा मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण – विधायक ताराचंद सारस्वत का सफल प्रयास।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 मार्च 2024

श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गत दिनों में दिया कुमारी जी सार्वजनिक निर्माण विभाग मन्त्री को पत्र द्वारा अवगत कराया था । जिसके बाद राज्य सरकार के बजट घोषणा 2024-25 के अन्तर्गत निम्नलिखित स्थानों पर मिसिंग लिंक सड़क बनवाने हेतु राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर बजट घोषणा 2024-25 पत्र में स्वीकृति जारी की जा चुकी है। निकट भविष्य में निम्नलिखित सड़कें के निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू हो जायेंगे जिनमे :-

मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य बजट घोषणा 2024-25

मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य

-बिंझासर से राजपुरा किमी.0/0 से 8/500

– डेलवा से लादडिया किमी 0/0 से 4/0

– राणासर से कुनपालसर सड़क किमी 0/0 से 2/500

इस दौरान विधायक ताराचन्द सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की मिसिंग सड़के स्वीकृत करने पर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं दिया कुमारी जी आभार व्यक्त किया

इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांव होंगे लाभान्वित जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल हैं। लाभान्वित ग्रामवासियों ने गत चुनाव में विधायक द्वारा किये गए वादों को पूरा करने पर दूरभाष एवं सोशल मीडिया द्वारा क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!