Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ से अयोध्या रवाना हुआ रामभक्तों का जत्था।165 रामभक्तों की टोली को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर प्रस्थान करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 मार्च 2024

रेल मंत्रालय द्वारा अयोध्या दर्शन के लिए शुरू की गई आस्था ट्रेन से प्रभु राम के दर्शन के लिए शुक्रवार रात्रि को श्रीडूंगरगढ़ से अयोध्या के लिए 165 रामभक्तों की टोली को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर प्रस्थान करवाया। इस दौरान सभी रामभक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए जिससे पूरा स्टेशन राममय हो गया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ अयोध्या प्रभारी एवम महामंत्री सुरेन्द्र चूरा ने यात्रियों को यात्रा की जानकारी के साथ- साथ बताया की विधायक ताराचंद सारस्वत ने दूरभाष के माध्यम से भी सभी यात्रियों को रामलला के दर्शन करने हेतु अयोध्या प्रस्थान करने पर मंगलमय यात्रा की शुभकामना प्रेषित की।महामंत्री महेश राजोतिया और हेमनाथ जाखड़ ने तिलक लगाकर रामभक्तो में उत्साह भरा तथा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनिया ने बताया कि सदियों की प्रतिक्षा के पश्चात रामलला के दिव्य दर्शन का सौभाग्य पाने वाले सभी राम भक्तों में टीगट पास देते वक्त अप्रतिम उत्साह व अथाह उमंग थी । इस दौरान भीया नाथ सिद्ध,अमित राजोतिया,श्यामसुंदर तिवाड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवम रेलवे प्रशासन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!