Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

लायंस क्लब श्री डूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा महिला कांस्टेबल का किया गया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 8 मार्च 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में लॉयंस क्लब श्री डूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा श्री डूंगरगढ़ एवं सेरूणा पुलिस थाने के महिला कांस्टेबल का सम्मान किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज गोसाई ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान के रूप में महिला कांस्टेबलों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य सेवाओं में कार्मिक वेतन के लिए सेवा करते हैं जबकि पुलिस विभाग में कार्मिक वेतन एवं वतन दोनों के लिए काम करती हैं। लायंस क्लब के सदस्य लॉयन कन्हैयालाल सारस्वत में बताया कि महिलाओं को घर परिवार एवं पुलिस की नौकरी में सामंजस्य बिठाना बहुत मुश्किल का काम है ऐसे में नारी शक्ति का सम्मान कर क्लब गोरवान्वित महसूस कर रहा है। लॉयन विमल भाटी ने नारी शक्ति को नमन करते हुए पुलिस जैसी मुश्किल सेवाओं में अपना योगदान देने वाली महिला कांस्टेबल को नमन किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन महावीर माली ने कविता के माध्यम से नारी शक्ति को शौर्य समर्पण एवं त्याग की प्रतिमूर्ति बताते हुए महिला कांस्टेबल का उत्साह बढ़ाया । लॉयन विनोद गोसाई ने क्लब द्वारा आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुए श्री डूंगरगढ़ को भामाशाहों की नगरी बताया। इस अवसर पर थाना अधिकारी श्री इंद्र कुमार ने लायंस क्लब का धन्यवाद देते हुए नारी शक्ति सम्मान समारोह को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने लायंस क्लब एवं कस्बे के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलने एवं पब्लिक पुलिसिंग को मजबूती देने का आह्वान किया।

नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल पुलिस लाइन बीकानेर से श्रीमती केशव, श्रीमती राजेश्वरी, सुश्री मोनिका, सुश्री उजावला, पुलिस थाना सेरूणा से श्रीमती संपति, श्रीमती सुमन मील, श्रीमती अंजना, श्रीमती बबली, श्रीमती सिलोचना, पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ से श्रीमती धापा, श्रीमती बिरमा, श्रीमती गीता को माला, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवम श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में क्लब सदस्य लॉयन सत्यनारायण स्वामी, लॉयन महेश राजोतिया, लायन पूनम सुथार, लॉयन रवि शर्मा, लॉयन रमेश सोनी, लॉयन माली, लॉयन बजरंग भांभू, भवानी तावनिया, जगदीश गुर्जर सहित कस्बे के नागरिक एवम थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!