श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 मार्च 2024
श्रीडूंगरगढ़ घर से ट्यूशन की ओर गया 11 वर्षीय नीरज बीकानेर रेलवे स्टेशन पर 12.15 रात्रि को पुलिस ने डिटेन किया । पढ़ने में होशियार और समय पर घर आने वाले नीरज मीना शाम के 5 बजे से रात्रि 12.15 तक करीबन 7 घंटे गायब रहने की पूरी जानकारी श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ पर।
नीरज घर से निकलने के बाद मैन रोड पर आकर बीकानेर जाने वाली बस में बैठ गया। कुछ समय अकेला बस में बैठा देखकर लड़के को उसी बस में आगे वाली सीट पर बैठे अशोक सेवग बिग्गा़ ने लड़के को पूछा की बेटे रात्रि को अकेले कहा जा रहे हो लड़के ने सही जवाब नही दिया और कहा में जयपुर जा रहा हु । समाज सेवी अशोक सेवग समझ गए थे की लड़का कुछ छिपा रहा है बात सही नही बता रहा है जब उसका बैग चेक किया तब कुछ किताबे थी। रूपिए नही थे अशोक सेवग ने कुछ रूपये दिए बच्चे को कुछ खाने के लिए। मयूजिम सर्कल के पास अशोक भाई ने लड़के को साथ में उतार लिया लेकिन लड़का रेलवे स्टेशन जाने को बोल कर वहा से चला गया और अशोक सेवग को कोई शादी में जाना था तो वह वहा से चले गए।
शादी से फ्री हो ने के बाद जब अशोक सेवग ने श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ पर लगी उसी बच्चे की गुमशुदगी की न्यूज देखकर तुरंत पुलिस और घरवालों से संपर्क किया । बचा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से जयपुर जाने वाला था लेकिन किसी कारण से ट्रेन निकल गई और बच्चा रेलवे स्टेशन पर ही बैठा था और पुलिस ने बच्चे को 12 बजे डिटेन कर के घरवालों को सुपुर्द कर दिया । बच्चे के पिता देवेंद्र मीणा ने अशोक सेवग और श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ का आभार जताया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।