श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 मार्च 2024
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को चौथी बार लोकसभा चुनाव में भाजपा से बीकानेर लोकसभा उम्मीदवार बनाएं जाने पर विधायक जन सेवा केंद्र एवं भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय के आगे विधायक ताराचंद सारस्वत ने भाजपा कार्यकताओं का मुंह मीठा करवाया और भाजपा कार्यकताओं ने पठाखे छोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प और ‘मोदी की गारंटी’ पूरे देश में गूंजने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में बीकानेर में चौथी बार विजय हासिल करेंगे और देश मे तीसरी बार भाजपा और NDA की 404 सीटों से पुनः ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा जिन्दाबाद के नारे लगाएं। इस दौरान पार्षद संतोष बोहरा,विनोद गिरी ,जगदीश गुर्जर,रामसिंह जागीरदार,सत्यनारायण नाई,अरुण पारीक,भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़,एडवोकेट चंद्रप्रकाश बारूपाल,रुघराज पंवार,लक्ष्मी नारायण सेवग बिग्गा,भवानी तावनियाँ,ओमप्रकाश गांधी ,भगवान सिंह लखासर,प्रकाश वाल्मीकि, सहित भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकता मौजूद रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।