Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ वीर बिग्गा जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर विधायक का हुआ स्वागत।विधायक ने बताई वीर बिग्गा जी की वीर गाथा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 फरवरी 2024

श्री वीर बिग्गा जी महाराज मंदिर में वीर बिग्गा जी जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भामाशाह सम्मान समारोह में पाली के पूर्व सांसद व जाखड़ वरिष्ठ नेता बद्रीराम जाखड़ ने विधायक ताराचंद सारस्वत बिग्गा पहुँचे। जंहा क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत का साफा पहनाकर स्वागत किया। मंच पर श्री भारती जी महाराज, सवाई सिंह गोदारा पूर्व आईजी,अमराराम बेनीवाल सहित जाखड़ समाज के प्रतिष्ठ व्यक्तिगण मंच पर विराजमान थे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने संबोधन में लोक देवता वीर बिग्गा जी महाराज की वीर गाथा बताई ओर कहा आज से करीब 750 वर्ष पहले वीर बिग्गा जी महाराज ने गो ऱक्षार्थ अपने जीवन का बलिदान दिया। सभी को वीर बिग्गा जी महाराज के त्याग और सेवा ,जनहितार्थ से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सरपंच जसबीर सारण, पार्षद विनोद गिरी गुस्साई,हेमनाथ जाखड़,महामंत्री महेश राजोतिया साथ रहे।

error: Content is protected !!