श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 फरवरी 2024
शादी का माहौल खराब करने और जाति सूचक गालिया देने के आरोप में तीन के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुवे शेराराम पुत्र कानाराम जाति मेघवाल उम्र 48 साल निवासी कुंतासर ने आरोप लगाया कि हमारे परिवार में शादी थी औरतें बच्चे सब नाच रहे थे मेरे घर के बाहर एक खोखा दुकान पर कुछ लोग हथाई कर रहे थे तभी आरोपी पूसाराम पुत्र केसराराम लोहार और देवीलाल पुत्र केसरा राम लोहार मोटरसाइकिल लेकर आए दुकान के पास आकर कहने लगे की आज डेढो के विवाह है रांडे नाच रही है दो चार को उठा कर लेकर जावे। दुकान पर बैठे लोगो ने मना किया गाली देने से तो आरोपी गंदी गाली देते हुवे धमकी देकर गए की डेढ़ो को देख लेंगे फिर थोड़ी देर बाद आरोपी पिकप गाड़ी लेकर आए इसमें तीसरा आरोपी केसराराम पुत्र गादूराम लोहार और औरते आई और इनके हाथ में लाठिया, गडासी थी पिकप रोक कर कहा की इमीलाल को हमारे हवाले कर दो नही तो सब को चुन चुन कर मारेगे प्राथी घर में भाग गया । थोड़ी देर तक उत्पाद मचाकर पिकप से घर के बाहर तीन चार राउंड लगाए। श्रीडूंगरगढ़ थाने में तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की जांच आरोपीएस गोमाराम कर रहे हैं










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर