श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 फरवरी 2024
दहेज के लिए परेशान करने और विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में आठ पर मुकदमा दर्ज।मनमुताबिक दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों द्वारा समाज में बेइज्जती करवा देने का उलाहना देते हुए विवाहिता के साथ क्रुरता करने के अनेक मामले सामने आ रहें है। कालू बास निवासी कंचन पुत्री किशनलाल जाति ओड पीड़िता ने थाने पहुंच कर अपने ससुराल वालो पर मुकदमा दर्ज करवाया जिसमे पति नेनुराम पुत्र चुनीलाल,ससुर चुनीलाल पुत्र खियाराम, जेठ नाथूराम पुत्र चुनीलाल , जेठानी लाली देवी पत्नी नाथूराम, ननद मानगुदेवी पत्नी भानीराम, ननद इंद्रदेवी पत्नी झवरराम, नंदोई भानिराम,झावरराम निवासी मुसानीवाला,विजयनगर पर मुकदमा दर्ज कराया। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह गत कुछ साल पहले हुआ था। मेरे तीन बेटे जिनकी उम्र बसंत 10साल,धीरज 8 साल,हरित 6 साल है उसके परिजनों ने सोने चांदी के गहनों सहित दहेज का सभी सामान दिया। परंतु आरोपी उसे मोटरसाइकिल और 50हजार रूपए दहेज में नही देकर समाज में बेईज्जती करवाने की बात कहते हुए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने बताया की मेरा पति शराब पीकर आता हैं गाली देता करीब3 साल पहले आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच एसआई सुशीला कर रही है










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर