श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 फरवरी 2024
ग्राम मिंगसरीया में बसंत पंचमी के दिन गौशाला को दान दी पांच बीघा जमीन।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम मिंगसरिया में गौशाला के लिए गंगाराम जी प्रजापत पुत्र रामूराम जी प्रजापत ने गौशाला हेतु 5 बीघा जमीन मिंगसरिया कैंप के पास बिदासर श्रीडूंगरगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर स्वेच्छा से दान में दी। ग्रामीणों ने भामाशाह गंगाराम जी की इस पहल की काफी सराहना की।इस दौरान गांव मिंगसरिया के सैकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद ,

राउमावि बाना में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती के प्राकाट्य दिवस पर उनका पूजन अर्चन किया गया,समस्त विद्यालय परिवार द्वारा।
प्राचार्य पवन शर्मा ने दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला,माँ सरस्वती की वंदना करवाई गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को कालिदास पर की गई माँ सरस्वती की कृपा का प्रसंग श्री शर्मा ने सुनाया,समस्त विद्यार्थियों को स्वाध्याय करने पर बल दिया,अच्छे परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दी।


नानू देवी चांडक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर मातृ पितृ पूजन के साथ हुआ विद्यारम्भ संस्कार
आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्रीमती नानू देवी लक्ष्मी नारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर व श्रीमती माली देवी कोड़ामल बाहेती बालिका आदर्श विद्या मंदिर में संयुक्त रूप से मातृ पितृ पूजन तथा 102 बालकों का विद्या आरंभ संस्कार वैदिक मंत्रोचार के साथ करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तथा स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमान आसाराम जी पारीक ने मातृ पितृ पूजन में विद्यारम्भ संस्कार का बालकों के जीवन में महत्व समझाया ।

महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया।
बसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती का वंदन करते हुवे महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य श्री भगत सिंह धनकड़ और सहयोगियों ने मां सरस्वती को पुष्प माला अर्पित कर पूजन किया गया। विद्यार्थियों ने मां सारस्वत की वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय प्रबंधक विजयराज सेवग ने अपने उदबोधन में मां सरस्वती को विद्या की देवी बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को रोजाना सुबह सायं मां सरस्वती की पूजा अर्चना नियमित करनी चाहिए। बसंत पंचमी पर प्रकृति अपनी छटा और सौंदर्य चारो तरफ फैला देती है मौसम सुहावना हो जाता है सर्दी धीरे धीरे पलायन करने लग जाती है। धूप सुहानी लगती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षक श्री गोपालराम शर्मा और दिनेश कुमार दर्जी ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया।

सूर्या पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व भी बड़ी धूमधाम से बनाया
बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्या की देवी का पूजन किया। साला निदेशक मूलचंद स्वामी ने विद्यार्थियों को मां सरस्वती की महता बताई।उदबोधन में मां सरस्वती को विद्या की देवी बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को रोजाना सुबह सायं मां सरस्वती की पूजा अर्चना नियमित करनी चाहिए।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।