श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 फरवरी 2024
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इस वर्ष कई निजी विद्यालयों ने शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखाते हुए बसंत पंचमी पर प्रवेशोत्सव का नया ट्रेड शुरू किया है।जबकि यह कार्य नए सत्र के प्रारंभ होने पर शुरू किया जाना होता है।इस संबंध में स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष मूलचन्द स्वामी ने बताया कि स्कूल चाहे सरकारी हो या निजी बसंत पंचमी के नाम पर अभिभावकों को गुमराह कर प्रवेशोत्सव मनाया जाना गलत है।विद्यालयों में वर्तमान सत्र 30 अप्रैल तक चलेगा।सत्र समाप्ति से पूर्व प्रवेश उत्सव मनाया जाना शिक्षा विभाग के शिविरा नियमों का पूर्णतः उलंघन करना है।स्थानीय शिक्षा विभाग को ऐसे स्कूलों पर प्रवेशोत्सव पर पाबंदी लगाते हुए कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार इस संबंध में गुरुवार को शिक्षा निदेशक को ज्ञापन को प्रेषित करेगा।
देवनारायण जयन्ती का अवकाश रहेगा–
राज्य सरकार की ओर से 16 फरवरी को देवनारायण जयन्ती का अवकाश घोषित करने के बाद शिक्षा विभाग ने भी राज्य के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में 16 फरवरी का अवकाश घोषित कर दिया है।स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने बताया कि दरअसल शिविरा पंचांग में 16 फरवरी का अवकाश घोषित नहीं था, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार ने शिविरा पंचांग के जारी होने के बाद इस अवकाश की घोषणा की थी।इसके बाद शिक्षक संगठनों ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर इस दिन राज्य के स्कूलों में भी अवकाश घोषित करने की मांग की थी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।