Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ एक बेटी ने दर्ज करवाया मुकदमा। ससुराल वाले दहेज के लिए करते है परेशान । एक बहन की चली गई जान दूसरी को निकाला घर से।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 13फरवरी 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुवे बिग्गाबास निवासी रामकन्या पुत्री इंद्रचंद ढोली ने अपने पति इंद्रचंद, ससुर बाबूलाल पुत्र सुरजाराम ढोली, सास विमला, देवर वीरेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र व संदीप के खिलाफ आरोप लगाए है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 3 जुलाई 2017 में कमलकिशोर पुत्र बाबूलाल पड़िहार निवासी नोंरगसर, सालासर के साथ हुआ। उसकी छोटी बहिन जयश्री का विवाह उसी दिन उसके देवर वीरेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र के साथ हुआ। विवाह में पीहर वालों ने दोनों बहनों को अलग अलग दहेज दिया। आरोपी कम दहेज देकर नाक कटवा देने की बात पर प्रताड़ना देने लगे। मोटरसाइकिल व पांच लाख नगदी की मांग करते हुए दोनों बहनों से मारपीट करने लगे। पीड़िता ने बताया कि 10 मार्च 2023 को उसे व उसकी बहन को मारपीट कर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। तो पिता इंद्रचंद, भाई भंवरलाल, काका भागीरथ, लगते में भाई मुकेश ढोली ससुराल गए व पंच पंचायती की लेकिन आरोपी नहीं माने। उसकी बहन की डिलेवरी के दौरान 15 जनवरी 2024 को मौत हो गई पर आरोपी मिलने नहीं आए। 8 फरवरी को आरोपी आए और पीड़िता से मारपीट करने लगे तो पीड़िता व उसकी बहने का स्त्री धन लौटाने से मना कर दिया।

श्री डूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच एसआई सुशीला मीणा कर रही हैं

error: Content is protected !!