श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 फरवरी 2024
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्रीश्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आहूत की गई । बैठक में छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो एवं आय – व्यय की समीक्षा की गई । बैठक में स्वर्गीय मोहनलाल जी गोदारा पुत्र स्व. गोपालराम जी गोदारा गुसाईसर बड़ा की स्मृति में धन्नाराम गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की । धूड़ाराम डेलू लिखमीसर दिखणादा, सुरजमल भूंवाल पूर्व प्रधान , तोलाराम सिहाग बरजांगसर ने पूवर्जों की स्मृति में बालिका छात्रावास में घोषित कमरों के लिए छात्रावास मैनेजमेंट को राशी सौंपी । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष श्याम सुंदर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट किया । बैठक में गणेश पोटलिया, कानाराम तरड़, भंवरलाल खिलेरी, राजकुमार डेलू, भागीरथ भादू, हरिराम डेलू, सांवरमल सहू, विजयपाल गोदारा,, हरिराम गोदारा, राजाराम गोदारा,भिराजराम गोदारा, राजूराम गोदारा, रामूराम गोदारा, आसुराम गोदारा, गोमदराम गोदारा, अमराराम, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।