Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ व्यापारी ने करवाया मुकदमा दर्ज। साईबर ठगी के झांसे में आया व्यापारी।लिंक भेज कर तेतीस हजार निकाले।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 फरवरी 2024

आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं आए दिन फ्रॉड लोग कभी बैंक के नाम पर कभी लोन के नाम पर लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं और गुमराह करके मैसेज में लिंक को खुलवाते हैं और फिर साइबर ठगी करते हैं ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यापारी के साथ इसी तरह फ्रॉड करके 33000 बैंक से निकाल लिया। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए सांवरमल सिद्ध पुत्र रामूनाथ सिद्ध जाति सिद्ध उम्र  30 वर्ष निवासी लिखमादेशर ने बताया कि मेरी दुकान अंजलि कॉम्प्लेक्स में ई-मित्र की दुकान है मेरे पास एयरटेल पेमेंट बैंक की सीएसपी है। मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आपके पास एयरटेल पेमेंट बैंक के का बैनर पहुंच गया क्या जब मैंने कहा नहीं पहुंचा तब सामने से कहा कि आपको एक मैसेज भेज रहे हैं उसमें कुछ डिटेल आपको सबमिट करनी है मैंने वह डिटेल सबमिट की और तुरंत ही मेरे पास मैसेज आया कि आपके खाते से 33000 कट गया है मैंने पता किया तो वह अकाउंट किसी मोहम्मद फरहान अंसारी का पाया गया मैंने तुरंत इसकी शिकायत थाने में की । श्रीडूंगरगढ़ थाने में व्यापारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच ऐसा ही पूरणमल को सौंप दी है

error: Content is protected !!