Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 11 फरवरी तकः एयरफोर्स में भर्ती के लिए वर्ष 2004 से 2007 के बीच जन्मे युवक कर सकते हैं

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 फरवरी 2024

केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष हो रही ये दूसरी भर्ती है। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम की इस भर्ती के लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो।

इच्छुक अविवाहित पुरुष एवम महिला उम्मीदवार अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 11 फरवरी 2024 रात 11 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। 02 जनवरी 2004 से 02 जनवरी 2007 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रजी विषय के साथ एवं अंग्रजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है । उम्मीदवार भर्ती से सम्बन्धित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट https: //agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते है। वायु सेना ने इस संबंध में पहले भी सूचना प्रसारित की थी, एक बार फिर युवाओं को वायुसेना में भर्ती का अवसर दिया गया है।

error: Content is protected !!