श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 फरवरी 2024
बीकानेर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। शहर के दो थाना क्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटे में चोरी के मामले सामने आए हैं, जिसमें लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोर ले गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों को दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।
मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित रामपुरा बस्ती में गणपत राम बिश्नोई के घर में चोरी हुई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में गणपतराम ने बताया कि वो एक दिन के लिए बाहर गए थे। घर में कोई नहीं था। वापस लौटे तो ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर काफी सामान गायब है। सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए चोर ले गए। लाखों रुपए के जेवरात अलमारी के ताले में रखे हुए थे लेकिन चोरों ने ताले तोड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी चोरी का एक और मामला दर्ज हुआ है। ये मामला 22 जनवरी का है लेकिन एफआईआर अब दर्ज कराई गई है। जयपुर रोड स्थित खाटू नगर में रहने वाले भीम पाट ने बताया कि 22 जनवरी को वो महज बार घंटे के लिए घर से बाहर गया था, पीछे से घर के ताले तोड़कर सोने चांदी की जेवरात ले गए चोर। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर