श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 फरवरी 2024
सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए नारायण नाथ पुत्र सूरजनाथ जाति सिद्ध निवासी झंझेऊ हाल निवासी बेनिसर ने बताया की आरोपी मल्लूनाथ पुत्र गोपलनाथ,राजुनाथ पुत्र मल्लुनाथ , हनुमान नाथ पुत्र मल्लुनाथ निवासी झंझेउ पर आरोप लगाते हुवे बताया की आरोपी मेरे खेत के पड़ोसी हैं आरोपी हमेशा खेत की सिंव को लेकर लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं और मरने मारने पर उतारू रहते हैं आरोपी प्राथी के खेत की सिंव में तार पट्टी टुकड़े चोरी करके ले गए और करीब आधा बीघा खेत में नाजायज रूप से कास्त करके चले गए। इससे पूर्व प्राथी ने खेत से तार पट्टी टुकड़े की चोरी की शिकायत सेरूणा थाने में कर रखी थी और जब प्रार्थी ने आरोपियों को ओलमा दिया तो आरोपी कहने लगे कि हम तेरे खेत में ऐसे ही कास्त करेंगे और तार पट्टी के टुकड़े चोरी करेंगे तेरे से जो होता है वह कर ले। प्रार्थी ने फिर से सेरूणा थाने में शिकायत की लेकिन थाने से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तब प्राथी ने कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया। सेरूणा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच एसआई राजकुमार को सौंप दिए










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर