Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ से अयोध्या के लिया रवाना हुआ विहिप और आरएसएस के कार्यकर्ताओ का संघ। लगे रामजी के जयकारे।

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 29 जनवरी 2024

श्रीडूंगरगढ़ से आज विशेष संघ अयोध्या के लिए रवाना हुआ है जिसमें विहिप और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आदर्श विद्या मंदिर सभागार से जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए रवाना हुवे बीकानेर से स्पेशल ट्रेन से यह संघ अयोध्या जाएंगे। संघ सदस्य शुभकरण पंचारिया ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चारों ओर राम जी के जयकारे लग रहे हैं आज हम सभी संघ के साथ रवाना होकर अयोध्या जा रहे हैं संघ ओमप्रकाश लखारा, दौलतराम, दीपक शर्मा, रामलाल सिद्ध, फतेहसिंह, बलराम, शुभकरण पंचारिया, बलरामनाथ रूघनाथ, ओमनाथ, लक्ष्मणनाथ, मुखरामनाथ, भंवरलाल दुगड़, शिव राजपुरोहित, हरचंद ढबास, सहीराम, भंवरलाल शर्मा मास्टर, लेखराम गोदारा मास्टर, बजरंगलाल गोदारा मास्टरशामिल रहें।

error: Content is protected !!