श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 जनवरी 2024
कोठारी अस्पताल के पास बने कार स्टेंड पर पहुंचे तीन युवकों ने पहले कार किराए की। बीच रास्ते में ड्राइवर को पिस्टल दिखाई और कार छीनकर ले गए। इस आशय का मामला बीकानेर के नयाशहर थाने में दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस इन तीन युवकों की तलाश में जुट गई है।
जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले गणपत सिंह सांखला ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि कोठारी अस्पताल के पास से उसकी कार तीन जनों ने किराए पर ली थी। ये तीनों लोग अनजान थे लेकिन कार में ले गया। रास्ते में मुठिया गांव आया, जहां उन्होंने मुझे पिस्टल दिखाकर गाड़ी छीन ली। गणपत के पास कुछ रुपए और मोबाइल भी था। ये भी उससे लूट लिए गए। जैसे-तैसे उसने अपनी जान बचाई और पुलिस के पास पहुंचा। गाड़ी कोठारी अस्पताल से किराए ली गई थी, इसलिए मामला नयाशहर थाने में दर्ज करवाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि मामला दर्ज होने के चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। बीकानेर सहित इस मार्ग के थानों में भी पुलिस ने रिपोर्ट की है,










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर