श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 जनवरी 2024
श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार देर रात बाजार में स्थित एक ज्वैलर की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
पीड़ित राजू पुत्र सांवरमल सुनार ने बताया कि राजकीय बालिका विद्यालय के ठीक पीछे उसकी रिद्धि-सिद्धि ज्वैलर्स नाम से किराए की दुकान है। दुकान मालिक इलियास भाटी सुबह जब अपने घर से निकला तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले। उसने राजू सुनार को फोन पर सूचना दी। दुकानदार राजू आया और उसने पुलिस को सूचना की। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि चोर ताला तोड़कर दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित राजू ने बताया कि चोरों ने 800 ग्राम चांदी, 3 ग्राम सोना, 400नगीने, 5हजार रुपये नगदी पार कर लिए है।
सीसीटीवी में हुए चोर कैद
रात दो बजकर 57 मिनट के लगभग चोर दुकान में घुसे। सीसीटीवी में 6 चोर घटना को वारदात देते नजर आ रहे हैं। जिसमें 2चोर बाहर खड़े घटना पर नजर बनाए बैठे रहे जबकि 4 चोरों ने दुकान के अंदर से सोने चांदी से हाथ साफ किए










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर