Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़ के घर में घुसकर बदमाश ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 जनवरी 2023

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता हेमनाथ जाखड़ ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि उनका भान्जा लालनाथ पुत्र राजूनाथ उनके साथ उनके घर जाखड़ पैलेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही रहता है। शाम को 7:30 पर मेरा भान्जा लालनाथ जब टेम्पो लेकर घर पहुंचा तो हरियाणा नम्बर की बोलेरो गाड़ी में चार आदमियों के साथ भानीनाथ पुत्र रामूनाथ सिद्ध मोमासरबास आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। पास में होटल चालक गोरधन शर्मा ने उनको छुड़वाया तो मेरा भान्जा भागकर घर मे घुस गया जिसके बाद भानीनाथ भी अपने चार आदमियों के साथ घर मे घुसकर मारपीट करने लगे। हल्ला होने पर वो खुद और उनकी पत्नी वहां पर घर से भागकर आए और उन्हें छुड़वाया। मुझे देखकर भानीनाथ के तीन साथी भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हेतराम सहायक उपनिरीक्षक को सौंप दी है।

error: Content is protected !!