Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज। दो विवाहिता को दहेज लोभियों ने बच्चो सहित निकला घर से बाहर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 जनवरी 2024

दहेज के लिए दो विवाहिता बहनों को उनके बच्चों के साथ मारपीट कर ससुराल से निकाल देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुंदलसर निवासी लिछमा ने अपने ससुराल पक्ष के 3 आरोपियों पर आरोप लगाया है पति कालूराम ,सास पंखी देवी और ससुर कानाराम व गुड्डी देवी पुत्री रामेश्वरलाल सोनी हाल श्री डूंगरगढ़ ने अपने ससुराल पक्ष के 2 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए है। पति कन्हेयालाल और सास गंगा देवी पर आरोप लगाया ह दोनों ने बताया कि उनका विवाह आरोपियों के साथ हुआ। तब पिता ने नगदी, सोने-चांदी के गहने सहित दहेज का सामान दिया। आरोपी तभी से दो लाख नगदी 10 भरी सोना व मोटरसाइकिल के लिए दोनों को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते थे। आरोपियों ने लिछमा को एक साल पहले उसके साथ मारपीट करते हुए एक बच्चे अंकित 3 साल के साथ घर से निकाल दिया। वहीं गुड्डी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व आरोपियों ने मारपीट कर उसे तीन बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। माँ बाप व भाई ने घर बसाने के प्रयास किए परंतु आरोपियों ने बिना दहेज घर बसाने से इंकार कर रहे ह पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

error: Content is protected !!